न्यास श्री लक्ष्मी नारायण महाराज किल्ला मंदिर दुर्ग की स्थापना सर्वराकार दाऊ परमानंद अग्रवाल द्वारा एक लोक न्यास (PUBLIC TRUST) के रूप में “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के उद्देश्य से पेंजीकृत कराया गया था। न्यास श्री लक्ष्मी नारायण महाराज किल्ला मंदिर दुर्ग का न्यास पत्र दाऊ परमानंद अग्रवाल के द्वारा दिनांक १८.११.१९८१ को तहरीर कर दिया गया था जिसके प्रारूप कर्ता श्री सीताराम दुबे, अधिवक्ता दुर्ग थे। श्री लक्ष्मी नारायण महाराज किल्ला मंदिर दुर्ग का राजस्व पंजीयन प्रकरण क्रमांक ०१/ब -११३ / १९८१-८२ है.