उद्देश्य एवं लक्ष्य (Mission & Target).

अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के रूप में डी. एड एवं बी.एड. प्रशिक्षण का संचालन कर छत्तीसगढ़ राज्य की माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए श्रेष्ठ अध्यापक तैयार करना। प्रत्येक अध्यापक को अपने विषय को सुरूचिकर एवं ग्राह्यकर बनाने में पारंगत करना है।

महाविद्यालय के संस्थापकों के निम्नानुसार लक्ष्य निर्धारित किये हैः-

  • अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के रूप में डी. एड. एवं बी.एड. प्रशिक्षण का संचालन कर छत्तीसगढ़ राज्य की माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए स्मार्ट अध्यापक तैयार करना।
  • इक्कीसवीं सदी के भारत व छत्तीसगढ़ की शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययापन विधियों व तकनीकि से युक्त शिक्षक-शिक्षा प्रदान करना।
  • उत्तम गुणों एवं मूल्यों से युक्त शिक्षक-शिक्षा प्रदान करना।
  • सम्पूर्ण शासकीय/अशासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण का संचाालन करना।
  • एक पूर्ण विकसित शिक्षा महाविद्यालय, (जिसमें डी. एड. एवं बी.एड. की कक्षाएँ संचालित हैं) के रूप में स्वयं को सक्षम बनाना।