परिचय .

विद्यापीठ महाविद्यालय न्यास श्री लक्ष्मी नारायण महाराज किल्ला मंदिर दुर्ग के द्वारा संचालित संस्था है।

VIDYAPEETH COLLEGE IS AN ORGANIZATION OF TRUST SHRI LAXMINARAYAN MAHARAJ KILLA MANDIR, DURG.

भारत सरकार के असाधारण राजपत्र भाग-3 खण्ड-4, नई दिल्ली मंगलवार, सितम्बर-4 2001 में प्रकाशित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों के लिए मानदण्ड और मानक) विनियम, 2001 के अनुक्रम में संचालित विद्यापीठ महाविद्यालय, दुर्ग छ.ग. अशासकीय स्वरूप में एक स्ववित्तपोषी शिक्षा महाविद्यालय है।

छत्तीसगढ़ राज्य की शालेय शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं शिक्षक-शिक्षा में उत्कृष्टता स्थापित करने के संकल्प के साथ न्यास (श्री लक्ष्मी नारायण महाराज किल्ला मंदिर दुर्ग ) ने इस महाविद्याालय का संचालन प्रारंभ किया है। वहीं डी. एड. एवं बी.एड. पाठ्यक्रम संचालन संबंधी निर्देश राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् पश्चिमी समिति, श्यामला हिल्स, भोपाल, माध्यम से प्राप्त होते है। शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र की इस शीर्षस्थ संस्थानों से यह महाविद्याालय मान्यता प्राप्त है।