You are here: Home1 / परिचय2 / संरचना (Infrastructure)
- यह महाविद्यालय 20 कमरों एवं सुदीर्ध प्रांगण वाले एक विशाल भवन में संचालित हो रहा है।
- कमरों में पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था है।
- विज्ञान प्रयोगशाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला ,तकनीकी प्रयोगशाला एवं भाषा विज्ञान प्रयोगशाला की सुव्यवस्थित एवं पृथक-पृथक व्यवस्था है।
संरचना (Infrastructure)

- सूचना प्रौद्योगिकी (इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी) के लिए पृथक से सुव्यवस्थित कम्प्यूटर कक्ष उपलब्ध है।
- महाविद्यालय में जहाँ एक ओर स्वयं की स्वच्छ जल व्यवस्था एवं 24 घंटे विद्युत व्यवस्था है, वही दूसरी ओर विद्याध्ययनोचित वातावरण भी है।
- सुसज्जित प्रॉजेक्टर कक्ष एवं 200+की बैठक व्यवस्था वाली multipurpose हाल महाविद्यालय में उपलब्ध है।
- संगीत एवं कला कक्ष है।
- आधुनिक ग्रंथालय एवं वाचनालय की सुविधा है।
- INDOOR एवं OUTDOOR खेल की सुविधा है।
- सम्पूर्ण महाविद्यालय 24 घंटे सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में है।
- महाविद्यालय में वाहन सुविधा एवं fire safety system की व्यवस्था है।
Scroll to top